फरेंदा में गैस सिलेंडर विस्फोट से भयंकर आग, तीन लोग झुलसे

मुख्य संपादक - ओंकार नाथ वर्मा 

UP Samachar Plus

महराजगंज। जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के पिपरा मौनी गांव में सोमवार, 17 मार्च को गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। घर में भारी मात्रा में डीजल और मोबिल ऑयल होने के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

दमकल की चार गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग इतनी भयानक थी कि आसपास के लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर हो गए।

सूचना मिलने पर एसडीएम मुकेश कुमार सिंह, सीओ अनिरुद्ध पटेल समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात का जायजा लिया। प्रशासन का कहना है कि आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई है।

फायर सर्विस महराजगंज ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि सीएफओ के निर्देश पर दमकल कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई कर आग को आसपास फैलने से रोका, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।

यह घटना स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी त्रासदी साबित हुई है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद की जाएगी और घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जाएगी।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com